हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए चार मैच

बिसवां/सीतापुर:(संवाददाता नूरुद्दीन)_शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के मेला में हाकी ग्राउंड पर चल रहे हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए । पहला मैच गोंडा बनाम बिजनौर खेला गया जिसमे खिलाडियों ने अंत तक दर्शकों को बांधे रखा इस मैच में गोंडा की टीम 1-0 से विजयी हुयी । दूसरा मैच फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर के मध्य खेला गया इस मैच में खिलाडियों ने दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी । इसमें शाहजहांपुर की ओर से 4 गोल मारे गए तथा फर्रुखाबाद की टीम महज 2 गोल ही कर सकी। तीसरा मैच बिसवां बनाम लखनऊ खेला गया। इस मैच में बिसवां की टीम को हार का सामना करना पड़ा और लखनऊ की टीम ने यह मैच 2-1 से अपने खाते में कर लिया। चौथा मैच एनइआर लखनऊ व् आजमगढ़ के मध्य हुआ इसमें लखनऊ की टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया। आयोजको ने बताया कि गुरुवार को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा जिसमे गोंडा, शाहजहांपुर, लखनऊ व एनईआर लखनऊ की टीमे प्रतिभाग लेंगी व इसका सेमीफाइनल में जीतने वाली दो टीमे 16 दिसंबर को फाइनल में खेलेंगी। इस दौरान टूर्नामेंट कन्वीनर मास्टर असलम, नुसरत अली, हाजी इसरार खां, इशरत गुड्डू, जैनुल आबदीन समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।