चार लोग डूबे, एक की मौत,दो लापता

घटनास्थल का जायजा लेते तहसीलदार राजीव निगम
कासगंज । जनपद के कादरगंज गंगा घाट व नगला टिकुरी पर गंगा में स्नान करते समय आज चार लोग गंगा में डूब गए। वही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गंगा में डूब रहे चार लोगों में से दो लोगो को गंगा से बाहर निकाला गया जिसमे एक व्यक्ति को सही सलामत बचा लिया गया और दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई, वही अभी भी गंगा में डूबे दो लोग लापता है जिनकी स्थानीय गोताखोरो के द्वारा गंगा में तलाश की जा रही है।
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट का है जंहा कादरगंज गंगा घाट के नजदीक नगला टिकुरिया पर जनपद बदायूं के रहने वाले तीन लोग राकेश, राजीव, सोमवीर गंगा स्नान कर रहे थे तभी तीनो लोग गंगा में डूब गए। वही तीनो लोगो को गंगा में डूबता देख ग्रामीणों ने तीनों को बचाने की कोशिश की जंहा ग्रामीणों के द्वारा दो लोग राकेश ओर सोमवीर को गंगा से बाहर निकाला गया जंहा राकेश की मौत हो गई और सोमवीर बच गया। वही तीसरा व्यक्ति राजीव अभी भी लापता है जिसकी गोताखोर गंगा में तलाश कर रहे है।
दूसरी घटना कादरगंज गंगा घाट की है जंहा जनपद एटा के जैथरा क्षेत्र के रहने वाले किताब सिंह गंगा में स्नान कर रहे थे जो गंगा में डूब गए और गंगा में डूबकर लापता हो गया जिनकी भी गोताखोरो के द्वारा गंगा में तलाश की जा रही है।