चार दिवसीय सूफी जलालुद्दीन अलमारूफ बाबा सदन शाह के उर्स का ऑल इंडिया मुशायरा के साथ हुआ शुभारंभ

ललितपुर/उत्तर प्रदेश संवाददाता इमरान मंसूरी:–
चार दिवसीय सूफी जलालुद्दीन अलमारूफ बाबा सदन शाह के उर्स का ऑल इंडिया मुशायरा के साथ हुआ शुभारंभ
मुशायरे में देश के नामचीन शायरों ने लिया हिस्सा जिसमें नवाज देवबंदी दिल्ली शकील आज़मी मुंबई ने खूब समां बांधा
ललितपुर पुलिस में मौजूद सीओ ट्रैफिक इमरान अहमद ने भी इस मुशायरे में हिस्सा लिया और लोगों को अपनी शायरी पर दांत देने को मजबूर कर दिया
अब 3 दिन होगा कव्वालियों का आयोजन जिसमें 1 अप्रैल को अनीस नवाब 2 अप्रैल को जुनैद सुल्तानी वही 3 अप्रैल को सलीम जावेद होंगे कव्वाल
इस उर्स में हजारों की तादाद में लो जिले ही नहीं आसपास के प्रांतों से भी बाबा के दर पर माथा टेकने आते हैं इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकस है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और वही कैमरा से भी पूरे मेले में निगरानी रखी जा रही है।