केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– ! शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन की अध्यक्षता में मनाया। मिठाई बाॅट की खुशियां मनाई और इस उपलब्धि के लिए फोन पर पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य को फोन पर बधाईयां दी। इम्तियाज हुसैन ने कहा कि प्रदीप जैन आदित्य के अनवरत, अथक और सदप्रयासों का नतीजा है कि झांसी में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित हो सका। उन्होंने भी झांसी के प्रति अपनी सच्ची भक्ति का निर्वहन करते हुए पूरे तन और मन से इसे झांसी में स्थापित करने के लिए प्रयास किये और सफल हुए। झांसी के लिए सिर्फ यही विश्वविद्यालय कांग्रेस की उपलब्धियां नहीं हैं बल्कि झांसी का मेडिकल कालेज और बीएचईएल भी कांग्रेस की झांसी को देन है। हम हमेशा से झांसी की प्रगति के सोचते रहे हैं और झांसी की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करते रहे हैं और विश्वास दिलाते हैं कि सदा प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन मज़हर अली ने और आभार अफज़ाल हुसैन ने व्यक्त किया।
इस मौके पर अनिल रिछारिया, अफज़ाल हुसैन, भरत राय, मज़हर अली, आरिफ सलीम, शफीक अहमद मुन्ना, रशीद मंसूरी, अमीर चन्द्र आर्य, विनोद विलियम, प्रदीप गुर्जन, डा0 एमके जैन, शाहरूख खान, अरूण शर्मा, रोविश खान, राजकुमार सेन, गौरव त्रिपाठी और गौरव कंचन उपस्थित रहे। मज़हर अली