महोबा के पवा और मुरानी गांव के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से चालीस वर्षीय शख्स की हुई दर्दनाक मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:– महोबा के पवा और मुरानी गांव के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से चालीस वर्षीय शख्स की हुई दर्दनाक मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच जिस है। दरअसल जनपद महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के नौसारा गांव निवासी 40 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राजाराम बीते दिन पवा गांव अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था जहां बीती रात पुष्पेंद्र पैदल मुरानी गांव यज्ञ में शामिल होने जा रहा था जैसे ही वह पवा और मुरानी गांव के बीच पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया इस हादसे में पुष्पेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया और परिजनों को सूचना भेज दी वहीं पुष्पेंद्र की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया तो और मृतक के परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल के मुर्दाघर पहुंच गए। पुलिस परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।