September 19, 2025
Breaking

पूर्व सपा विधायक की दो अरब सैंतीस करोड़ की सम्पत्ति सीज

 पूर्व सपा विधायक की दो अरब सैंतीस करोड़ की सम्पत्ति सीज

पिछले हफ्ते ही पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से
जेल में मिलने आएं थे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

वही विधायक समर्थकों ने

अभी तक पूर्व विधायक पर हो रही कारवाई को सत्ता के इशारे पर होना बताया है

पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह की 237 करोड़ की संपत्ति सीज


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के जप्ती करण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की 237 करोड़ की संपत्ति को सीज पुलिस ओर जिला प्रशासन ने सीज कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम तहसील दार डॉक्टर लाल कृष्ण, एसपी सिटी राधेश्याम राय, सीओ सिटी अविनाश गौतम सहित भारी पुलिस ओर प्रशासन की टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पूर्व विधायक दीपक यादव उर्फ दीप नारायण की आरटीओ कार्यालय स्थित कोठी, मून सिटी के कई फ्लैट सहित 237 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी। आपको बता दे की समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपक यादव पर गैंगस्टर सहित कई धाराओं में गंभीर अपराध दर्ज है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in