March 15, 2025

बुंदेलखंड की राजनीति के भीष्म पितामह पूर्व सांसद बड़े दाऊ सुजान सिंह बुंदेला का लम्बी बीमारी के बाद हुआ आकस्मिक निधन

 बुंदेलखंड की राजनीति के भीष्म पितामह पूर्व सांसद बड़े दाऊ सुजान सिंह बुंदेला का लम्बी बीमारी के बाद हुआ आकस्मिक निधन

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–बुंदेलखंड की राजनीति के भीष्म पितामह पूर्व सांसद बड़े दाऊ सुजान सिंह बुंदेला का लम्बी बीमारी के बाद हुआ आकस्मिक निधन 1984 में झांसी ललितपुर लोकसभा से पहली बार चुने गये थे सांसद तो वही दूसरी बार 1999 में दोबारा झांसी ललितपुर लोकसभा से सांसद चुने गए बुंदेलखंड के दिग्गज नेता जिन्हें बुंदेलखंड की राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता रहा है आज उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी जब उन्होंने आज अपने जीवन की आखिरी सांस ली वही सुजान सिह दाऊ एक लोते संसंद रहे जो ललितपुर जीले से दो बार झासी लोकसभा सीट से सांसद चुने गऐ


जिनकी अंतिम यात्रा 31 मार्च सुबह 10:00 बजे ललितपुर उनके निज निवास सिविल लाइन से उनके पैतृक गांव डोंगरा कला के लिए प्रस्थान करेगी वहीं जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर शहरी नहीं बल्की प्रदेश भर में फैली तो बड़े-बड़े राजनेताओं की ओर से शोक संवेदनाये व्यक्त होने लगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in