पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूर्व विधायक विवेक बंसल ने किए श्रद्धासुमन अर्पित।

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– स्व.प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी के जन्मदिवस दिवस के अवसर पर शनिवार को विवेक बंसल पूर्व विधायक ने दिल्ली से प्रेषित वक्तव्य में उन्हें अपने श्रद्धासुमन करते हुये कहा कि इंदिरा गांधी अदम्य साहस व दृढ़ निश्चय की धनी थीं जनता के हित में उन्होंने राजाओं का प्रवीपर्स खत्म करने और बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसे फ़ैसले लिये थे। जिसका भारी विरोध होने के बावजूद भी उनको उनके निश्चय से नहीं डिगा सका। देश की विदेशनीति और सुरक्षा के प्रति भी उनकी सोच काफ़ी गंभीर थी जिसके फ़लस्वरूप उन्होंने भारतीय उपमहादीप में शक्ति संतुलन बनाये रखने के लिये सोवियत संघ (रूस) के साथ दीर्घकालीन रक्षा संधि समझौता किया ये उनकी दूदर्शिता ही थी कि उस संधि की छाया में भारत के संबंध अन्य देशों से मजबूत और मधुर रहे।