पूर्व विधायक जमीर उल्लाह को हुई तीन महीने की सजा एक हजार रूपये का जुर्माना

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व जमीर उल्लाह को धारा 144 के उल्लंघन के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट ने तीन महीन की सजा और 1 हजार रुपए का जुरमाना लगाया है। मामला तब का है जब जमीर उल्लाह ने 16 वर्ष पूर्व सपा से अलीगढ़ मेयर का चुनाव लड़ा था। जमीर उल्लाह ने मेयर चुनाव के दौरान 2006 में ऊपरकोट कोतवाली इलाके में समय बीतने के बाद भी चुनावी सभा करते रहे थे। इस मामले में उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में एमपीएमएलए कोर्ट ने धारा 144 उल्लंघन में तीन माह की सजा व एक हजार रुपये जुर्माने लगाया है।