September 19, 2025
Breaking

पूर्व मंत्री ने हैदर अली को उनकी शायरी की किताब के लिए किया सम्मानित

 पूर्व मंत्री ने हैदर अली को उनकी शायरी की किताब के लिए किया सम्मानित


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–हैदर अली एक्टर को पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने उनकी शायरी की किताब के लिए शील्ड दे कर ओर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।हैदर अली ने बताया कि इससे पहले उन्हें उनके बड़े भाई अरविन्द वशिष्ठ ने भी शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया था।पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि हैदर अली शायर होने के साथ साथ एक एक्टर ओर समाजसेवी भी है जो रक्तदान करके और टैंकरो से पानी भरवा कर लोगो की मदद करता रहता है।मंत्री ने बताया कि हैदर अली की शायरी में मजहबी शायरी के साथ साथ देशभक्ति शायरी भी होती है जो युवाओं को प्रभावित करती है।देश भक्ति शायरी में आओ झुककर सलाम करे उन्हें ,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, किस कदर खुशनसीब है वो लोग, जिनका खून वतन के काम आता है।


ये शायरी मुझे बहुत अच्छी लगती है।मंत्री ने बताया कि हमे हैदर अली जैसे नोजवानो का सम्मान करते रहना चाहिए ताकि दूसरे लोग उनसे प्रेरणा ले कर समाज सेवा करते रहे और देशभक्ति शायरी लिखते रहे। मंत्री ने बताया कि हैदर अली एक उभरते हुए कलाकार हैं जो एक्टिंग, शायरी और समाज सेवा करके अपने शहर व घर का नाम रौशन कर रहे है।मैं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए दिल से दुआ करता हूँ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in