पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने बड़ागांव मे बन रहे आयुष्मान कार्ड का लिया जायजा

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(अज़मी रिज़वी)– पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने गुरुवार को पंचायत भवन बड़ागांव मसौली मे बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का जायजा लिया तथा पंचायत भवन परिसर मे पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की।उन्होने पंचायत भवन मे बनी लाइब्रेरी का भी जायजा लिया।पूर्व मंत्री एव निवर्तमान भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने पंचायत भवन बड़ागांव मे बन रहे आयुष्मान कार्ड की जानकारी पंचायत सहायक मोनिका वर्मा से ली।उन्होने कहाकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना गरीबो के लिए संजीवनी साबित हो रही है।गरीबो को योजना के तहत इलाज कराने मे सुविधा मिल रही है।
पूर्व मंत्री ने पंचायत भवन परिसर मे पौधारोपण करते हुए कहाकि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण की जरूरत है जो पेड़ो के बगैर सम्भव नही है।उन्होने लोगो से कहाकि सभी शुभ कार्यो की शुरुआत पौधारोपण के साथ करे जिससे वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।पूर्व मंत्री ने पंचायत भवन मे बनी लाइब्रेरी मे रखी पुस्तको का जायजा लिया तथा लाइब्रेरी व सभागार की प्रशंसा की।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद,भाजपा नेता राजकुमार सोनी, शशि कुमार गुप्ता,आशीष कुमार वर्मा,रामकिशोर रावत, रामकेवल,प्रवीण मिश्रा,रामचंद्र रावत,पूर्व प्रधान दुर्गा दयाल वर्मा,रामू वर्मा,राकेश कश्यप,अनिल कुमार, पप्पू बीडीसी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।