August 8, 2025

ई-रिक्शा एसोसिएशन का हुआ गठन

 ई-रिक्शा एसोसिएशन का हुआ गठन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– बिसवां कस्बे में ई रिक्शा एसोसिएशन का गठन किया गया संदीप मौर्य को सर्वसम्मति से ई रिक्शा एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया। संदीप मौर्य ने बताया कि जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा और उनके हित के लिए आवाज बुलंद की जाएगी।


संगठन गठन के उपरांत एशोसिएशन के सभी सदस्यों का समाजसेवी मोहित जायसवाल ने फूल माला पहनाकर समान्नित किया इस मौके वीरेंद्र विक्रम सिंह पप्पू सिंह, चांद मियां, आराध्य शुक्ला रिंकू मौर्य , बबलू वर्मा आशीष गुप्ता के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in