लगातार दूसरे दिन भी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों का धरना छात्र कर रहे हैं नारेबाजी विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों में जोड़ें एकतरफा सहयोग के आरोप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–खबर झांसी से है ,,जहां बुधवार की देर रात बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट पर सैकड़ों की संख्या में जूनियर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। यूनिवर्सिटी गेट के बाहर धरने पर बैठे जूनियर छात्रों ने लॉर्ड बुद्धा हॉस्टल के सीनियर छात्रों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्रवाई के नाम पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।। मामला यूनिवर्सिटी के अंदर का है, जहां आरोप है कि 5 जूनियर छात्र फैकल्टी के बाहर खड़े थे ,,,तभी लॉर्डबुद्धा हॉस्टल के 40 से भी अधिक छात्र आए और जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी ,,सीनियर छात्रों की पिटाई से जूनियर छात्रों को गंभीर चोट आ गई ,,,,इस पूरे मामले की शिकायत जूनियर छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से की , शाम तक मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित जूनियर छात्र देर रात यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर इकट्ठे होकर सड़क जाम कर दिया,,, इसके बाद यूनिवर्सिटी का गेट जबरन खोलकर यूनिवर्सिटी के अंदर जाकर जूनियर छात्रों ने जमकर हंगामा काटा।। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित जूनियर छात्रों की बात सुनने के बाद मारपीट के आरोपी सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जूनियर छात्रों को शांत कराया।। इस बाबत एसपी सिटी का कहना है कि जूनियर छात्रों की तहरीर पर मारपीट करने वाले आरोपी सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर मामले में कार्रवाई करेगी। वही तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी गेट के बाहर पुलिस अफसरों के साथ कई थानों का फोर्स तैनात किया गया है।।