September 19, 2025
Breaking

पिछले कई सालों से पीड़ित दर बदर भटक रहा न्याय के लिए

 पिछले कई सालों से पीड़ित दर बदर भटक रहा न्याय के लिए

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– का एक बड़ा मामला खुलकर आया है जहां पर दबंगों द्वारा रामबाबू शिवहरे पुत्र बृजलाल निवासी दुलारा जिला झांसी जिनका मकान परीक्षा के बराटा में मेन रोड पर दो मंजिला मकान पर सन 2012 में सपा सरकार में कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर रामबाबू द्वारा पिछले 10 सालों से अधिकारियों के चक्कर काटते काटते चप्पल घिस गई। लेकिन मकान खाली नही कराया गया।वही आपको बता दें कि पीड़ित द्वारा अपने सभी कागज अधिकारियों के पास दिखाए गये जिसके बाद भी पीड़ित के मकान को दबंगों से मकान खाली नही कराया गया।पूरा मामला ये है।कि पीड़ित के मकान के पीछे जगदीश के द्वारा बैंक से लोन लिया गया था। जिसमें बैंक का पैसा न लौटने पर बैंक ने 2012 में जमीन 45 बाई 50 की नीलामी की गई थी। जिसमें दबंग ने नीलामी से जमीन को खरीद लिया था ।लेकिन सपा सरकार आते ही उन्होंने जमीन से लगा हुआ। रामबाबू शिवहरे के मकान पर कब्जा कर लिया । जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा सभी अधिकारियों को की गई वही जब पूरा मामला 2014 में जिला अधिकारी अनुराग यादव के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश भी दिए । जांच के आदेश पाते ही तहसीलदार द्वारा एक टीम गठित की गई जिस पर परीक्षा में 2 दिन तक उस मकान के कागजो की जांच की गई। और जांच की रिपोर्ट रामबाबू के पक्ष में जिला अधिकारी को सौंपी गई और जिला अधिकारी ने तत्काल मकान खाली करने के आदेश दे दिए। लेकिन सत्ता की पावर में दबंग द्वारा मकान खाली नहीं किया गया और कब्जा बराबर बना रहा लेकिन जब से योगी सरकार उत्तर प्रदेश में आई है।तो वही कई अवैध कब्जे सरकार द्वारा छुड़ाए गए लेकिन कुछ मामला अभी भी अटका हुआ है। प्रशासन कहां पर कमजोर पड़ रहा है जिसमें दबंग से मकान खाली नहीं करा पा रही है कुछ दिनों पहले रामबाबू द्वारा जिला अधिकारी झांसी को ज्ञापन देकर सारे आदेश दिखा कर अवगत कराया गया जिस पर जिला अधिकारी ने तत्काल सीओ मोठ को जांच के आदेश दिए गए।अब देखना यह है की 10 साल बाद सभी आदेश होने के बावजूद भी सासन प्रशासन पीड़ित की क्या मदद करता है। अब ये देखना होगा कि पुराने सत्ता दरियों से शासन प्रशासन अबैध कब्जा मुक्त कर पाता है कि नही।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in