पिछले 2 साल से रेलवे डीआरएम ऑफिस के चक्कर काटते काटते परेशान दोनों पैरों से दिव्यांग को मिला असरा का सहारा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज आसरा सोसायटी एनजीओ के पास एक ऐसे व्यक्ति का मामला आया ये व्यक्ति दोनों पैरों से विकलांग है और इनके पास परिवार का न कोई सहारा है न इनके मां बाप है और न ही इन्होंने शादी की है बिल्कुल अकेले है ये अपने पिता की रेलवे की पेंशन पर आश्रित थे किंतु उनके स्वर्गवास के बाद अब वो सहारा उठ गया । ये विकलांग व्यक्ति राजेन्द्र यादव है अब ये पिता की रेलवे की पेंशन अपने नाम करवाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे है अब ये आसरा एनजीओ के पास आये है अब आसरा एनजीओ ने इनको विश्वास दिलाया है कि वह इनकी हर सम्भव मदद करेंगे मामला रेलवे विभाग का है । रेलवे प्रशासन से मदद की उम्मीद