August 11, 2025

शमशाबाद फर्रुखाबाद रास्ते में भैंस बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने गलीगलौज कर लाठी-डंडों से पीटा

 शमशाबाद फर्रुखाबाद रास्ते में भैंस बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने गलीगलौज कर लाठी-डंडों से पीटा

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–दबंगों की पिटाई से घायल हुए ग्रामीण ने 5 लोगो के खिलाफ शमसाबाद थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सहरैया निवासी जागेश्वर पुत्र मैकू लाल ने गांव के ही दबंग प्रमोद पुत्र बहादुर अवधेश अबनीष पुत्रगण सुवालाल सुवालाल राममूर्ति पुत्र झम्मन लाल सहित 5 लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा आरोपी द्वारा खूंखार किशम के लोग हैं भैस को गली के रास्ते में बाँधा जा रहा है जो अक्सर गुजरने बाले लोगों पर हमला हो जाता है।

आने जाने के दौरान कई लोगों को घायल कर चुकी अचानक खुल जाने पर कई घरो के छप्पर आदि को तोड़कर नुकसान का कारण बन चुकी है गुरुवार को अचानक भैंस खुल जाने के कारण हमलावर हो गई और लोगों को दौड़ा दीया उक्त प्रकरण की जब पीड़ित ने शिकायत की गई तो आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया विरोध करने पर दबंग प्रमोद बहादुर ने गाली गलौज कर मारपीट की तथा देख लेने की धमकी दी पीड़ित के अनुसार घटना के बाद बो गांव के ही बलबीर सिंह के पास बैठा था।

उसी दौरान आरोपी द्वारा गाली गलौज किया गया विरोध करने पर प्रमोद पुत्र बहादुर द्वारा लोहे की रॉड से हमला किया गया जिससे उसका हाथ टूट गया चीखपुकार की आवाज पर जब तक गली मोहल्ले के लोग मौके पर पहुचते तब तक अवधेश अबनीष पुत्रगण सुआ लाल सुआ लाल तथा राममूर्ति पुत्र झम्मन लाल आदि लोगों ने लाठी-डंडों के सहारे जमकर पिटाई की आरोपियों द्वारा धमकी दी गई गली के रास्ते में भैंस को इसी तरह बांधेंगे जिसे जो करना हो कर ले पीड़ित का कहना था जानवर भैस खूंखार है।

अक्सर लोगों पर हमलावर हो जाती है खोले जाने पर घरों में घुसकर नुकसान करती है उसने आरोपियों से भैंस को टाइट कर बांधने की बात कही लेकिन दबंगों पर इसका उल्टा असर हुआ दबंगो ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट की इस मारपीट की घटना में ग्रामीण का हाथ टूट गया पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in