सरकारी नल से पानी भरने को लेकर परिवार के ही दो पक्षों में चले लाठी डंडे

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला पदम में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर परिवार के ही दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, मारपीट का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो में जमकर लाठी-डंडे चलाए जा रहे हैं। फिलहाल इस मारपीट में एक पक्ष से सुरेंद्र व अजयपाल पुत्रगण अतरसिंह व गंगा देवी पत्नी अतरसिंह एवं गीता पत्नी अजयपाल घायल हुए। वहीं दूसरी ओर से शिवपाल पुत्र महाराज व ज्योति पुत्री कायम सिंह घायल हुए। दोनो शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे, कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।