40 साल से अपनी ही जमीन को भूले रहे पालिका के चेयरमैन, ईओ

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:– नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ बीते 40 साल से अपनी अरबों की जमीन को ही भूले रहे। लीज पूरी होने के बाद भी 40 साल से एसडी कॉलेज एसोसिएशन यहां मार्केट चला रही है।
एसडी मार्केट और झांसी की रानी मार्केट बने हुए 40 साल से अधिक हो गए हैं। नगर पालिका ने 1952 में जमीन शैक्षिक कार्यों के लिए लीज पर दी थी। 1982 में लीज पूरी हो गई। पालिका ने न तो लीज बढ़ाई और न ही जमीन खाली कराई। इस बीच किसी भी चेयरमैन और ईओ ने इस जमीन को लेकर पालिका बोर्ड में कोई प्रस्ताव नहीं रखा।
जमीनों का कस्टूडियन अधिकारी ईओ होता है। मगर, किसी ईओ ने यह देखा ही नहीं कि पालिका की जमीन कहां-कहां है और किस हालत में है। इस बीच प्रशासक का चार्ज सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों पर भी रहा, किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझा।
बड़ी बात यह है कि पालिका की अरबों की यह जमीन कभी भी पालिका चुनाव में मुद्दा नहीं रही। डीएम सीबी सिंह ने जानकारी के बाद इस जमीन को पालिका के सुपुर्द किए जाने की कार्रवाई शुरू की। चार दशक बाद यह कार्रवाई हो रही है।