आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ,रामपुर द्वारा खाद्य प्रशिक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन मंडी परिसर रामपुर में व्यापार मंडल एसोसिएशन, रामपुर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ,रामपुर द्वारा खाद्य प्रशिक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 200 खाद्य कारोबारी एवं 45 आम जनमानस उपस्थित रहे, जिन्हें खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए मिलावट के प्रति सचेत किया गया।
स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया गया। होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट्स, स्वीट्स एवं अन्य खाद्य विक्रेताओं को हाइजीन रेटिंग एवं ईट राइट कैंपस प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
साथ ही तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा वितरण हुआ। इस अवसर पर श्री शैलेंद्र शर्मा, अध्यक्ष व्यापार मंडल रामपुर, श्री शाहिद शम्सी महामंत्री, व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारीगण एवं व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे। श्री सुनील कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त(खाद्य)/अभिहित अधिकारी, रामपुर ने आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफ़ल बनाने का आह्वान किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र, विजय नंद, रामप्रताप, नीरज, अज़रा, वी एस कुशवाहा, आदि उपस्थित थे।