August 14, 2025

नगर पंचायत द्वारा चलाया गया पन्नी चेकिंग अभियान

 नगर पंचायत द्वारा चलाया गया पन्नी चेकिंग अभियान

शमशबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–शमशबाद नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम के साथ ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर मिथुन कुमार के नेतृव में पन्नी अभियान चलाया गया । टीम ने थाना चौराहे से नगर के मुख्य बाजार से लेकर मोहल्ला मीरादरवाज़ा मोहल्ला बजरिया मोहल्ला गढ़ी मोहल्ला इमलिदारवाज़ा सहित आधा दर्जन सेअधिक मोहल्लों में अभियान चलाकर परचूनी दुकानदारो की दुकानों पर मिठाई की दुकानों पर छापामारी कर पन्नी कब्ज़े में लेकर ज़ब्त करली । पन्नी अभियान से नगर के दुकानदारो में हड़कम्प मच गया दुकानदार दुकाने छोड़कर इधर उधर खिसक लिए । मुख्य बाजार में कस्बा मोहल्ला सावन टोला निवासी अनमोल व मोहल्ला कोटला निवासी मोहम्मद खुशहाल की परचून की दुकान से 63ग्राम व 406ग्राम पन्नी बरामद कर कब्ज़े में ले ली गई लेकिन टीम ने दुकानदारो को चेतवानी देते हुए जमकर फटकार लगाई मौके से चले आये । टीम में मौजूद नगर पंचायत कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार टीसी कलाम अहमद के अलावा राकेश बाबू दिनेशचंद रजत आयुष आदि लोग मौजूद रहे । वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार ने बताया दोनों दुकानदारो को नोटिस देकर जुरमाना वसूला जाएगा । जुरमाना न देने पर दुकानदारो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in