पूर्व विधायक की रिहाई के लिए बहने उतरी सड़कों पर

बीते दिवस पूर्व सांसद सपा नेता डाक्टर चन्द्र पाल सिंह यादव के नेतृत्व में भी पूर्व विधायक की रिहाई के लिए एक बड़ा धरना प्रदर्शन कर चुके हैं
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– पूर्व विधायक की रिहाई के लिए घेरा कलेक्ट्रेट लेखराज सिंह को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश में जेल में बंद पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव की रिहाई के लिए उनकी सैकड़ों धर्म बहनों ने कलेक्ट्रेट में हल्ला बोला।
उन्होंने कहा कि दीपनारायण सिंह हजारों बहनों के भाई हैं, वह निर्दोष हैं, उन्हें जल्द रिहा किया जाए, यदि नहीं कर सकते तो बहनों को भी जेल भेज दो। कलेक्ट्रेट पहुँची धर्म बहनों ने अपने भाई दीपनारायण सिंह को जेल से छुड़ाने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में न्याय की मांग उठाते हुए कहा कि दीपनारायण सिंह पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह झूठे हैं। इनकी जांच कराई जाए। अपर नगर मजिस्ट्रेट ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।