मुख्यालय में हुई मूसलाधार तेज बारिश से कांशीराम कालोनी में बनी बाढ़ की स्थिति, लोगो के घर मे घुसा नालियों का गंदा पानी

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव):- हमीरपुर मुख्यालय मे हो रही 36 घंटे से मूसलाधार झमाझम बारिश से मुख्यालय में नगर के कई इलाके सहित गलियां जलमग्न हो गयी है, तेज बारिश के कारण हमीरपुर मुख्यालय के कांशीराम कालोनी में बाढ़ जैसी स्थित देखने को मिली कालोनी में बनी नालियों के पानी की जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण यहाँ नालियां हल्की बारिश में भी भर जाती है और नालियोंका गन्दा पानी लोगो के घरों में घुस जाता है जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है, कांशीराम कालोनी निवासी मुकेश ने बताया के जब से कालोनी बनी है तब से यहाँ की स्थिति बहुत दयनीय है आय दिन नालियों का पानी सड़को में आ जाता है लोगो के घरों में घुस जाता है कीड़े मकोड़े साप आदि जानलेवा कीड़े मकोड़े आ जाते है, जिससे जान को भी खतरा बना रहता है स्थानीय लोगो ने जल निकासी के साथ कलोनी की अन्य मुख्य मांगों को पूरा करने की जिला प्रशासन से मांग की है।