ललितपुर दो पक्षों में खुनी संघर्ष जम कर चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/ संवाददाता इमरान मंसूरी:–
ललितपुर दो पक्षों में खुनी संघर्ष जम कर चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाजुक झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर एक ही परिवार के दो पक्षो मे खेत में पानी की बॉल को लेकर हुआ विवाद देर शाम कहासुनी होने पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी चलने लगी जिसमें 2 महिला 3 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये जहां एक घायल युवक ने 102 पर पुलिस को सूचना दी मैके पर पहुची पुलिस अपनी गाड़ी 2591 से घायलों को जिला अस्पताल लाये जहां उनका उपचार चल रहा है जिसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वही पूरा मामला जिले के थाना जाखलौन के ग्राम जामुन धाना का बताया जा रहा है।