March 16, 2025

ललितपुर पुलिस के हत्थे चड़े पांच अन्तरराज्यीय मौटरसाइकिल चोर

 ललितपुर पुलिस के हत्थे चड़े पांच अन्तरराज्यीय मौटरसाइकिल चोर

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर पुलिस के हत्थे चड़े पांच अन्तरराज्यीय मौटरसाइकिल चोर।

उनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन भी किये बरामद।

5 फरबरी मे सदर कोतबाली अन्तरगत एक मैरिज गार्डन से मोटरसाइकिल चोर एक पैसन प्लस मोटरसाइकिल उड़ा ले गये थे जिसका मुकदमा 13 फरबरी को सिकायत कर्ता की तहरीर पर किया था दर्ज उसी गाड़ी की खोजबीन करते समय हुआ अन्तरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ पुलिस ने इन चोरा को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेज दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in