किशोरी सहित पांच ने जहर खाकर जान देने का किया प्रयास

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में अलग-अलग स्थानों पर किशोरी समेत पांच लोगों ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। कोतवाली चरखारी के कीरतपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय विपिन का किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह ग्राम शाहपहाड़ी निवासी 16 वर्षीय आराधना, बरातपहाड़ी निवासी राजेंद्र, मुख्यालय के नरसिंह कुटी निवासी मोहसिन व ग्राम बरा निवासी आरती ने परिवारिक क्लेश के चलते जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। जिन्हें उनके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।