सम्पूर्ण समाधान में पांच शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नुरुद्दीन)–उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया जिसमें 93 फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज कराई जिनमे से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से सम्बंधित 52 शिकायतें व पुलिस विभाग से सम्बंधित 19 शिकायतें, चकबंदी विभाग से सम्बंधित 07 शिकायतें, नगरपालिका से सम्बंधित 03 शिकायतें, विकास विभाग से सम्बंधित 07 शिकायतें, विद्युत विभाग से सम्बंधित 01 शिकायत, खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बंधित 03 शिकायतें, समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित 01 शिकायत समेत कुल 93 शिकायतें आई जिनमे से मौके पर 5 फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।