March 15, 2025

ढाबे पर बम बाजी करने वाले पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

 ढाबे पर बम बाजी करने वाले पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज:(एस एम आमिर)–संगम नगरी के एजी आफिस रोड स्थित हरीश ढाबा में बम से हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 अवैध तमचा 12 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 12 पोर व 05 अवैध देशी बम भी बरामद किया है एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एजी आफिस रोड पर स्थित हरीश दाबा में एक सफेद रंग मारुति स्विफ्ट कार व दो मोटर साइकिलों से 07 युवक अपने साथ शराब व बियर की बोतले लेकर शराब पीने के लिए पहुँचे ।

ढावा संचालक चन्दन अरोरा पुत्र हरीश अरोरा द्वारा इन युवकों को ढ़ावे में शराब पीने से मना किया गया । युवको वहीं बैठकर शराब पीने की जिद की जाने लगी जिससे चन्दन अरोरा द्वारा सख्ती से मना कर उन्हें वापस कर दिया देर रात उक्त सभी युवक दाबे पर आये तथा चन्दन अरोरा को लक्ष्य करके उस पर बम से किया गया । तत्पश्चात् गाली – गलौज कर धमकी देते हुये सभी युवक मौक से फरार हो गये ।

पुलिस द्वारा तत्परता से अ की तलाश की जा रही थी । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डीएसए ग्राउंड के पास से इन को गिरफ्तार किया है यह सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में कमरा बन लेकर रहते थे यह सभी आरोपी बम बनाने का भी काम करते थे और उस बम का उपयोग दहशत फैलाने के लिए किया जाता था इन सभी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है गैंग से जुड़े ओर लोगो की तलाश की जा रही है जल्द ही उनको भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Bureau