September 19, 2025
Breaking

पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा फायरिंग बट पहुंचकर किया गया फायरिंग अभ्यास-

 पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा फायरिंग बट पहुंचकर किया गया फायरिंग अभ्यास-

माहोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)–महोबा जनपद के राइफल क्लब स्माल आर्म्स बट,में चल रहे वार्षिक फायरिंग अभ्यास का पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह द्वारा निरीक्षण करते हुए फायरिंग का अभ्यास भी किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि फायरिंग बट पर अनुशासन बनाये रखें आपके द्वारा की गयी छोटी सी लापरवाही आप व आपके साथी को नुकसान पहुंचा सकती है, पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को शस्त्रों के रखरखाव, हैंडलिंग व फायरिंग के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही जनपदीय पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को फायरिंग अभ्यास कराया गया जिसमें सभी के टारगेट (बुल) की पोजीशन को चेक किया गया व सभी की मार्किंग उनके द्वारा लगाये गये निशाने के आधार पर की गयी ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in