ड्रग्स बेचने को लेकर हुई फायरिंग का मामला

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–ड्रग्स बेचने को लेकर हुई फायरिंग का मामला,एसपी ने लापरवाही बरतने पर 2 सिपाहियों को किया निलंबित,3 दिन पूर्व ड्रग्स बेचने का विरोध करने पर हुई थी फायरिंग,गोली लगने से 1 युवक हुआ था गंभीर घायल,समय से सूचना न देने पर सीओ की रिपोर्ट के आधार पर किया निलंबित ,कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़डू नगर इलाके में हुई थी फायरिंग।