गन्ने में लागी आग

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ मंसूरी)– किसानों की खून पसीने से तैयार की गई गन्ने की लहलहाती फसल में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि 35 बीघा जमीन में खड़ा गन्ना जलकर राख हो गया हालांकि किसानों ने जान जोखिम में डालकर हाथों से आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग के विकराल रूप के आगे आग बुझ ना सकी ।घंटों बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर बा मुश्किल काबू पाया लेकिन जब तक लाखों रुपए का खड़ा गन्ना जलकर राख हो गया।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के साहूवाला वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में अचानक खड़े गन्ने में आग लग गई कई किसानों की 35 बीघा जमीन की खड़ी गन्ने की फसल में आग लगती चली गई तेज़ हवाओ के झोंको की वजह से ईंख में आग बढ़ती गई।
तकरीबन आधा दर्जन किसान की गन्ने की फसल चौपट हो गई है फिलहाल आग कैसे क्यों लगी इन कारणों का अभी नहीं पता चल पाया है ।किसानों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।