शार्ट सर्किट से लगी प्लास्टिक के सामान की दुकान में आग
मुजफ्फरनगर:(ब्यूरो रिपोर्ट)– शहर के आनंद भवन बाजार में प्लास्टिक का सामान बेचने वाली दुकान में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। चौकीदार की सूचना पर दुकान मालिक व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में काफी नुकसान होना बताया गया है।
शहर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर आनंद भवन में महेंद्र जनरल स्टोर के नाम से प्लास्टिक का सामान बेचने की दुकान है। रोजाना की तरह शनिवार रात को दुकान बंद कर दुकान मालिक घर चले गए थे। आनंद भवन में कुछ लोग लगभग पौने चार बजे घूमने निकले थे तो उन्होंने दुकान के शटर के नीचे से धुुआं निकलते देेेखा। किसी परिचित ने यह सूचना दुकान मालिक को दी। चंद मिनट बाद ही दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए। वह खुद दमकल विभाग कार्यालय सूचना देने पहुंचे, इसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पहुंची।