August 8, 2025

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र सहित तीन पर FIR

 बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र सहित तीन पर FIR

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र सहित तीन पर FIR,

गोली मारकर क्रेशर प्लांट के मुनीम की कल की गई थी हत्या,

रॉयल्टी के पैसों का बताया जा रहा विवाद,

मृतक के नाबालिग पुत्र के सामने वारदात को दिया था अंजाम,

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपप्रकाश द्विवेदी के पुत्र आदर्श द्विवेदी उसके साथी प्रांजल द्विवेदी व एक अन्य पर हत्या की FIR,

क्रेशर मुनीम चुनुबाद की गोली मारकर हत्या का मामला,

फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में जुटी है पुलिस,

कबरई थाना क्षेत्र के स्वामीरॉक ग्रेनाइट बगवा का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in