August 8, 2025

तीर्थ नगरी सोरों जी के तीन मंजिला होटल में लगी भीषण आग

 तीर्थ नगरी सोरों जी के तीन मंजिला होटल में लगी भीषण आग

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–तीर्थ नगरी सोरों जी के तीन मंजिला होटल में लगी भीषण आग,

होटल में आग लगने से कई यात्री कमरों में फंसे,

स्थानीय लोगों ने शुरू किया फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास,

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है होटल में आग लगने की बजह,

स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी सूचना,

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां,

फायर ब्रिगेड कर्मियों व स्थानीय लोगों ने तीसरी फ्लोर पर फंसे लोगों को निकाला सकुशल,

तीर्थ नगरी सोरों जी बस स्टैंड के समीप गोस्वामी होटल का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in