झोपड़ी में अलाव से लगी भीषण आग

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– झोपड़ी में अलाव से लगी भीषण आग,
झोपड़ी के अंदर सो रही महिला की जलकर हुई मौत,
आग में झुलस कर मवेशी की भी हुई मौत,
भैंस को सर्दी से बचाने के लिए परात में जला कर रखा था अलाव,
झोपड़ी के पास पड़े फूस में गिरी चिंगारी से लगी आग,
आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार व लेखपाल पहुंचे मौके पर,
तहसीलदार ने किया स्थल का निरीक्षण,
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलसई खुर्द गांव की घटना।