दो समुदायों में जमकर हुई मारपीट पथराव और गाड़ियों की तोड़फोड़

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–दो समुदायों में जमकर हुई मारपीट पथराव और गाड़ियों की तोड़फोड़,मौके पर पहुची पुलिस ने स्थिति को किया काबू, आसामाजिक तत्त्वों द्वारा छोटे से विवाद को बड़ा रूप देने का प्रयास,दुकानदार द्वारा दूध और ब्रेड के पैसे मांगने पर बताई जा रही विवाद की शुरुवात, दोनो पक्ष के दर्जनों लोगों ने चौराहे पर किया उपद्रव गाली गलौच और पथराव, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात,मामले की जांच पड़ताल शरू, सदर कोतवाली अंतर्गत आजादचौक का मामला। उपदरियों के द्वारा किया गया पथराव कई मोटरसाइकिल को बनाया अपना निशाना किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल पूरे प्रकरण में अगर सदर कोतवाली सतर्कता नहीं दिखाती तो बिगड़ सकता था शहर का माहौल लेकिन तत्काल सदर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है।