March 15, 2025

सवारियां भरने के चक्कर मे आधा दर्जन ऑटो ड्राइवरों के बीच हुई जमकर मारपीट

 सवारियां भरने के चक्कर मे आधा दर्जन ऑटो ड्राइवरों के बीच हुई जमकर मारपीट

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)– सवारियां भरने के चक्कर मे आधा दर्जन ऑटो चालको के बीच हुई जमकर मारपीट, खूब चले लात घूसे और डंडे, चाय की दूकान पर मारपीट होते देख दुकानदार ने भी दोनों पर चलाया डंडा, बीच रोड में जमकर चले लात घूसे और डंडे, सवारियों के लालच के बीच चालको के सिर पर खून सवार, आपस में जानवरों की तरह मारपीट पर उतारू ये आटो चालक, आटो चालकों की मारपीट का वीडियो वहां लगे सीसी टीवी में हुआ कैद, तस्वीरों पर साफ तौर पर नजर आ रहे आटो चालक किस तरह आपस में कर रहे मारपीट, इन्हे न ही किसी का डर है, न ही रहा पुलिसिया खौफ, मामला मौदहा कोतवाली के बड़ा चौराहा के अनुरागी मार्केट की ।

Bureau