खाद विक्रेता प्राइवेट दुकानदार खाद की खुलेआम कर रहे काला बाजारी

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–खाद विक्रेता प्राइवेट दुकानदार खाद की खुलेआम कर रहे काला बाजारी,
दुकानदार किसान को खाद की 1350 रुपए की बोरी अन्य सामान देकर बेच रहे 2 हजार रुपए में,
किसानों का आक्रोश बड़ता देख एसडीएम राम नयन पहुंचे मौके पर, एसडीम ने जांच करने की कही बात,
खाद की बोरी ब्लैक करने पर किसानों में है नाराजगी, सरकारी गोदामों पर नही मिल रही खाद,
जलेसर कस्बे के हाथरस बस स्टेंड के पास दीक्षा फर्टिलाइजर का मामला।