किसानों को खाद-बीज बिजली एवं पानी समय से उपलब्ध कराया जाए आकस्मिक घटनाओं से बचने के लिये जर्जर एवं झूलती विद्युत लाइनों को प्राथमिकता से दुरूस्त कराया जाए

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि वह गेंहू, आलू, धान, सरसों, मक्का, बाजरा जैसी परम्परागत खेती के साथ ही दलहन-तिलहन एवं औद्यानिक खेती को अपनायें।
उन्होंने किसानों की आय को दोगुनी करने के लिये सुझाव दिया कि वह खेती के साथ इसके सहायक क्षेत्रों जैसे पशुपालन, मत्स्य पालन, मौन पालन से भी अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि नई नीतियों को धारण करें। सरकार की किसान हित में चल रही योजनाओं से फायदा उठाएं। एफपीओ पर फोकस करें इससे आढ़तियों पर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी कंपनियां आपके पास आकर आपके खेत से ही फसल खरीदेंगी। विद्युत सामान्य योजना के बारे एक किसान की मांग पर लाभ दिलाए जाने के बारे में विद्युत विभाग द्वारा आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू की फसल के बोने के बाद सिंचाई के लिए पानी की समस्या न हों इसके लिए खराब पड़े ट्रांसफार्मर्स को प्राथमिकता से दुरूस्त कराएं। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाला आलू का उत्पादन करें ताकि क्षेत्र में चल रही फैक्ट्रियों, जिनमें अन्य प्रदेश से आलू का आयात किया जाता है, उसकी आवश्यकता न पड़े।
बैठक में धान विक्रय की बात को लेकर जिलाधिकारी ने उपनिदशक कृषि को निर्देशित किया कि सभापति की अध्यक्षता में आढ़तियों के साथ बैठक करें। आढ़तियों और किसानों का साथ चोली दामन जैसा होना चाहिए।
उन्हें किसानों के साथ कार्य करने के साथ इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उपज का अधिकांश लाभ किसाना को मिलना चाहिए। किसानों द्वारा विद्युत तारों के झूलने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि झूलते तारों की समस्या का निस्तारण शीघ्रता से कराएं। किसी भी किसान या आमजन को विद्युत के कारण जान-माल की हानि नहीं होनी चाहिए। आये दिन आ रही समस्याओं को गंभीरता से लें दोबारा ऐसी घटनाएं न हों अन्यथा बड़े अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने मडराक फीडर से आपस में क्रास कर रही 11 हजार एवं 440 वोल्ट की विद्युत लाइन को दुरूस्त करते हुए आपस में पर्याप्त दूरी पर सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिये।
आर्मी से रिटायर्ड किसान राजेन्द्र पचौरी ने अपने एफपीओ को खाद उपलब्ध न होने की समस्या के बारे में बताया। उप निदेशक कृषि ने बताया कि खाद की कोई कमी नहीं है, उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि अन्धाधुन्ध रासायनिक उर्वरक का प्रयोग न करते हुए मिट्टी एवं फसल की आवश्यकतानुसार ही खाद का उपयोग करें। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से तत्काल उनकी समस्या का निस्तारण कर उनको खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने डीएओ से एफपीओ के कार्याें की समीक्षा बैठक कराने के साथ जागरूकता के लिए वर्कशाप कराए जाने के भी निर्देश दिये। चौधरी नवाब सिंह ने टेल तक पानी न पहुंचने की समस्या रखी जिस पर डीएम ने एक्सईएन सिंचाई को निर्देश दिये कि अन्तिम गांव के अन्तिम खेत तक पानी पहुॅचाना सुनिश्चित करें। आगामी बैठक में विभागवार योजनाओं को ब्रीफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएचओ को निर्देशित किया आगामी बैठक में मधुमक्खी पालन पर विस्तार से जानकारी से सभी किसानों को अवगत कराएं।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह, सीवीओ डाक्टर बी.पी. सिंह, डीएचओ, एक्सईन सिंचाई, एक्सईन नलकूप सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।