लावारिस हालत में बीच सड़क बाइक पर बीमार बच्चे को सुला पिता चला गया है दारु पीने

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें बीच सड़क बीमार बच्चे को बाइक पर सुलाकर बाप दारु पीने चला गया , यह अजीबोगरीब मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब एक घंटे तक बाइक पर 5 साल का बेटा बाइक पर सोता रहा. सड़क पर बाइक खड़ा कर इस तरह से पांच साल के बच्चे को छोड़ कर जाना गैर जिंम्मेदारी का रवैया दिखाता है. बाइक पर बच्चे के सिटी स्कैन के पेपर भी थे. वही लावारिस अवस्था में बाइक पर बच्चे को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आसपास पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला. लावारिस अवस्था में बाइक पर 1 घंटे से अधिक बच्चा पड़ा रहा. वही 1 घंटे के बाद बाइक पर शराब पीकर पिता सरफराज पहुंचा. सरफराज पहासू के रहने वाले हैं और बीमार बच्चे को दिखाने के लिए अलीगढ़ आए थे. यह घटना एसएसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी तस्वीर महल चौराहे के पास की है. 5 साल का मासूम बच्चा बाइक पर 1 घंटे तक यूं ही पड़ा रहा. बच्चा बीमार था. जब पिता सरफराज से पूछा गया कि बाइक पर सोता हुआ बच्चा छोड़कर शराब पीने चले गए. इस पर सरफराज ने कहा कि किसी से मिलने गए थे और सवाल से दूर भागते हुए गाड़ी स्टार्ट कर निकल गए. लेकिन यह लापरवाही महंगी पड़ सकती थी. सड़क पर बाइक खड़ा करके और 5 साल के बेटे को लेटा कर शराब पीने जाना एक पिता के गैर जिम्मेदार रवैया को दिखाता है.