November 15, 2025
Breaking

बटाई की मूंगफली मांगने पर पिता पुत्र के साथ मारपीट।

 बटाई की मूंगफली मांगने पर पिता पुत्र के साथ मारपीट।


बिछवा/मैनपुरी:(दिलनवाज)–थाना क्षेत्र के गांव औरन्ध में एक पिता पुत्र को बटाई की मूंगफली मांगने को लेकर उसके साझेदार ने मारपीट कर घायल कर दिया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


गांव औरन्ध निवासी पवन पुत्र सरजीत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसे व उसके पिता सरजीत को गांव निवासी अनिल पुत्र सुरेंद्र सिंह गुड्डू पुत्र सौराज सिंह ने वटाई की मूंगफली की मांग को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

Bureau