March 15, 2025

समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया गन्ना विभाग में धरना , मांग पूरी नहीं हुई तो कमिश्नरी ऑफिस में देंगे धरना

 समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया गन्ना विभाग में धरना , मांग पूरी नहीं हुई तो कमिश्नरी ऑफिस में देंगे धरना

बरेली:(वसीम अहमद)-भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया और मांग की कि पिछले 165 दिनों से इफ्को आंवला इकाई में किसान धरने पर बैठे हैं इस आंदोलन को यथाशीघ्र समाप्त किया जाए किसानों की समस्याओं पर तुरंत विचार किया जाए इफ्को प्रबंधन ने 10 गांव के 1132 किसानों की जमीन अधिग्रहित की थी जिसमें से 937 भू दाताओ की जमीन अधिग्रहित की गई थी अभी तक इफ्को आंवला में कोई रोजगार नहीं दिया गया।

12 जनवरी 2019 को इफको आंवला प्रबंधन ने लिखित समझौता के तहत स्वीकार किया था कि 50% किसानों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन प्रबंधन अपने वादे से मुकर रहा है इफको प्रबंधन समय-समय पर अमोनिया गैस छोड़ रहा है जिससे किसानों की खड़ी फसल को सीधा नुकसान पहुंच रहा है किसानों की जमीन अधिकृत कर ली गई लेकिन उनको रोजगार नहीं दिया गया शासनादेश का भी इफको प्रबंधन पर कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है ।

उन्होंने मंडल आयोग से मांग की कि वह इफको प्रोजेक्ट में शैक्षिक योग्यता के आधार पर अधिग्रहित की गई किसानों की जमीनों के परिजनों को रोजगार दें तूने कहा कि विशाखापट्टनम में भी गैस लीकेज के कारण बहुत भारी जानमाल का नुकसान हुआ था इफको फैक्ट्री से कभी भी गैस रिसाव हो सकती है और बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है,।

18 सूत्री ज्ञापन में किसानों ने मंडल आयोग से चेक करने और उनको उनका अधिकार दिलाने की मांग की है अगर किसानों की समस्या का समाधान नही हुआ तो मंडल के सभी किसान कमिश्नर ऑफिस में धरना प्रदर्शन करेंगे ज्ञापन देने वालों में महाराज सिंह गजेंद्र सिंह, डाक लाल गंगवार भुवनेश सिंह मोहनलाल आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Bureau