March 16, 2025

बिजनौर में 72 घंटे के धरने पर बैठे किसान

 बिजनौर में 72 घंटे के धरने पर बैठे किसान

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान धरने पर बैठ गए लखीमपुर खीरी घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं यह धरना 72 घंटे तक चलेगा।

दरअसल आपको बता दें कि जनपद बिजनौर कलेक्ट्रेट में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले सैकड़ों किसान 72 घंटे के लिए धरने पर बैठ गए हैं संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर लखीमपुर खीरी में हुई घटना मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग हो रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे किसानों की मांग कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जल्द बर्खास्त किया जाए। किसान यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह , जिला उपाध्यक्ष, किरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष देवदत्त शर्मा, ठाकुर राम अवतार, वीर सिंह डबास, विजेंदर चौधरी, कोमल सिंह,रोहताश सिंह, नरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

Bureau