किसानों का विरोध प्रदर्शन

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ मंसूरी)- बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम पालकी के खेतों में किसानों का विरोध प्रदर्शन पालकी के किसान ने बताया कि हमारी गन्ने की फसल अन्य गांव का व्यक्ति काटकर ट्रैक्टर ट्राली में ले जा रहा हैं विरोध करने पर उन्होंने बताया कि आप की फसल की नीलामी हो चुकी है पर कोई कागज नहीं दिखा रहा हैं इसी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला और मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम पालकी के किसान रोहित कुमार,भूपेंद्र कुमार,आशा देवी,चंद्रपाल अन्य किसानों ने बताया कि उनकी लगभग 180 बीघा जमीन में गन्ने की फसल खड़ी है जिसको दूसरे गांव हादकपुर निवासी विकास कुमार गन्ने की फसल को काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में ले जा रहा है जिसमें किसानों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है तो वही विकास कुमार ने बताया मैंने तहसील धामपुर द्वारा 175 बीघा जमीन की फसल नीलामी में 16 लाख 5 हजार रुपए में खरीदी है।