भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों ने की मुफ्त सिंचाई की मांग

उमाकान्त पाठक बने तहसील संगठन मंत्री
किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–भारतीय किसान यूनियन(किसान) की बैइक में किसानों ने मुफ्त सिंचाई की मांग उठाई है। किसानों ने सरकार पर वायदाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया है।
बुधवार को भा0कि0यू0(किसान) की बैठक कस्बा स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। यूनियन के हवाले से कहा गया था कि बुधवार को उनका एसडीएम को ज्ञापन देने का कार्यक्रम है। पर एसडीएम तथा तहसीलदार के तहसील में अनुपस्थित होने के कारण ज्ञापन का कार्यक्रम रद्द किया गया तथा बैठक ही आयोजित की जा सकी।
बैठक में क्षेत्र के किसानों ने जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे से कहा कि चुनाव के समय भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो वह किसानों को सिंचाई की सुबिधा मुफ्त दी जायेगी। पर येसा नहीं हुआ है। सरकार अब वायदा खिलाफी कर रही है। बैठक में छुट्टा पशुओं द्वारा नुकसान करना,माइनरों में पानी न आने की समस्या पर भी चर्चा की गई। इस दौरान क्षेत्र के गांव गजियांपुर निवासी उमाकान्त पाठक को यूनियन का तहसील संगठन मंत्री बनाया गया तथा दो दर्ज किसानों को यूनियन के सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष ने सभी किसानों से कहा कि अब ज्ञापन गुरूवार को दिया जायेगा।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष शिवाकान्त दुबे,रामबीर यादव,अतुल पाठक, उमेश पाण्डेय,गौरव चौहान,नीरज यादव,नन्दू यादव,राघवेन्द्र चौहान,रिन्कू तिवारी,श्याम तिवारी, कौशलशाक्य,जितेन्द्र प्रजापति,राहुल यादव,सुमित गुप्ता,रामदीन,लोकपाल चौहान सहित एक सैकडा लोग मौजूद थे।