September 19, 2025
Breaking

खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान, खाद को लेकर महिला भी परेशान

 खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान, खाद को लेकर महिला भी परेशान

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- रवि की फसल को लेकर किसानों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा रहा है, इसी को लेकर अलीगढ़ के देहात क्षेत्र में रवि की फसल की बोने के लिए डीएसपी खाद के लिए किसान क्षेत्रिय सहकारी समिति में तड़के से भूखे प्यासे खाद को लेने के लिए कतार में खड़े हुए हैं, जहां गोदाम में खाद कम होने के कारण खाद का वितरण किसानों को पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है, कुछ किसान अपने खेत में समय से गेहूं की फसल बोने के लिए अधिक पैसे से बाहरी दुकानों से खाद खरीद रहे हैं, कुछ किसानों का कहना हैं कि सहकारी समिति से शिफारिश बालों को समय से खाद मिल रही हैं, किसानों का कहना हैं कि समय से खाद नहीं मिली तो प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे,

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in