September 19, 2025
Breaking

बिजिलेंस टीम को द्वारा किसानों को किया जा रहा परेशान एक्सईएन आफिस का घेराव करते हुए भाकियू ने दिया धरना

 बिजिलेंस टीम को द्वारा किसानों को किया जा रहा परेशान एक्सईएन आफिस का घेराव करते हुए भाकियू ने दिया धरना

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)– यूपी के फतेहपुर में बकाया विद्युत बिल की वसूली को लेकर चलाए जा रहे विद्युत विभाग व बिजिलेंस टीम के द्वारा किसानों को परेशान करते हुए बिजली कनेक्शन काटने सहित मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के महामंत्री के नेतृत्व में किसानों ने सदर तहसील के एक्सईएन आफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी किया।

विद्युत विभाग व बिजिलेंस टीम के द्वारा किसानों को परेशान किए जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के महामंत्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सदर तहसील पहुंचे सैकड़ों किसानों ने घेराव करते हुए धरना दिया जहां किसानों की मांग रही की बकाया विद्युत बिल के वसूली को लेकर जबरन विजिलेंस टीम के द्वारा परेशान किया जा रहा है और अनावश्यक किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि बड़े बकायेदारों जैसे फैक्ट्री चलाने वाले लोगों से वसूली नहीं की जा रही बिजिलेंस टीम के द्वारा बकाया बिल को लेकर परेशान करने पर सैकड़ों किसान धरने पर बैठे रहे।

महामंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि बिजिलेंस टीम के द्वारा लगभग 50 किसानों को बकाया बिल को लेकर परेशान किया गया और उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया है जिसको लेकर यह एक दिवसीय धरना दिया गया है और हम लोगों ने मांग रखी है कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए और जिन किसानों का भी बकाया बिल कम है उनको परेशान न किया जाए समय देकर उनका पैसा जमा कराने की छूट दी जाए।

धरना देने वालों में किसान नरेंद्र राकेश सिंह,राजेंद्र सिंह,भोला सिंह,अनुपम सिंह ,राजेश सिंह चौहान सहित तमाम सैकड़ो किसान नेता मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in