फसल बर्बाद होने से किसान की सदमे से मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश:( संवाददाता इसराईल कुरैशी)_ बुंदेलखंड में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में किसान के सामने अपने परिवार की परवरिश की चिंता सता रही है। वहीं महोबा में कर्ज से परेशान एक किसान की बेमौसम बारिश की चपेट में आई फसल के बर्बाद हो जाने पर सदमे से मौत हो गई। किसान की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया। फसल बर्बाद देख किसान को खेत में ही हार्ट अटैक पड़ गया है। किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक और साहूकारों से कर्ज ले रखा था और अच्छी फसल पैदावार की उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन दैवीय आपदा की चपेट में आकर उसका सब कुछ तबाह हो गया।
दरअसल आपको बता दें कि बुंदेलखंड में बेमौसम बारिश ने किसानों को मुफलिसी की कगार पर ला दिया है। बीते दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेत में खड़ी किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। 3 दिन से हो रही बारिश का असर यह है कि किसानों की खेत पर खड़ी सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद हुई है। ओलावृष्टि से गेंहू मटर और सरसों की फसल पर बड़ा असर पड़ा है। महोबा में खेत पर बर्बाद फसल देख 56 साल के किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जाता है कि जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरबई गांव में रहने वाले किसान शिवनाथ पुत्र कल्लू की 5 बीघा खेती है जिसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी। जिसकी कटाई कर फसल को खेत मे ही रखा हुआ था। लेकिन अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान की फसल पर नष्ट हो गई। तेज हवाओं से फसल कटी पड़ी फसल उड़ गई। जिसे किसान ने बमुश्किल समेटा मगर फिर हुई बारिश से वो हताश हो गया और खेत मे ही रुककर फसल को बचाने का प्रयास करता रहा। खेत में मौजूद किसान ने जब फसल को बर्बाद देखा तो उसके होश उड़ गए। परिवार के लोग बताते हैं कि मृतक ने अपनी पुत्री कुंती के विवाह के लिए बैंक से ग्रीन कार्ड पर 1लाख और साहूकारों से भी तकरीबन 1 लाख का कर्ज ले रखा था। बीती एक मार्च को उसने अपनी पुत्री का विवाह शादी की थी। शादी के लिए पूर्व में लिए गए कर्ज की भरपाई करने की उसे उम्मीद थी कि वह अच्छी फसल पैदावार के बाद लिए गए कर्ज को चुका देगा लेकिन दैवीय आपदा ने उसका सब कुछ बर्बाद कर दिया। किसान को खेत में ही अटैक पड़ा। इसकी सूचना पास में काम कर रहे किसानों ने परिवार को दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। उसके परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।