कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला जारी

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)– – कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला जारी, कच्चे मकान के नीचे 3 लोग हुए दबकर घायल, घायलों को इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, लगातार हो रही बारिश के बाद कच्चे मकानों का गिरना जारी, मकान गिरने से किसान की गृहस्थी हुई बर्बाद, अब तक सैकड़ो मकान बारिश से हो चुके हैं जमींदोज, अचानक भरभरा कर मकान गिरने से इलाके में मचा हड़कंप,मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजवाही गांव का मामला।