August 9, 2025

बरेली में पकड़ी गई ऊषा कंपनी की नकली सिलाई मशीने

 बरेली में पकड़ी गई ऊषा कंपनी की नकली सिलाई मशीने

बरेली:(वसीम अहमद)– बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में अलग अलग दो दुकानों पर नकली सिलाई मशीनें पकड़ी गई है जिस पर ऊषा कंपनी का टैग लगा हुआ था। काफी वक्त से बाजार में बेची जा रही थी ऊषा कंपनी की नकली सिलाई मशीनें।

ऊषा कंपनी से बहेड़ी थाना पहुंचे मैनेजर ने बताया उनके पास काफी समय से ऊषा नाम की नकली सिलाई मशीनें मार्केट में बेचे जाने की शिकायत आ रही थी जिसकी पुष्टि के लिए उन्होंने कंपनी की ओर से कुछ लोगो को गिराहक बना कर बहेड़ी की मार्केट में दुकानों पर मशीन की खरीदारी करने के लिए भेजा तो दो दुकानों पर ऊषा के नाम पर नकली सिलाई मशीनें दिखाई गई।

जिसकी शिकायत कंपनी के मैनेजर ने बहेड़ी पुलिस से की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नकली सिलाई मशीनों के साथ दोनो दुकानदारों को भी थाने ले आई थी जिसके बाद देर रात दोनो दुकानदारों को छोड़ दिया गया था,ऊषा कंपनी के मैनेजर ने बताया की उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है,वहीं क्षेत्र में चर्चा है की पकड़े गए दोनो दुकानदारों को पुलिस ने देर रात में छोड़ दिया है, जिसको लेकर अलग अलग अनुमान भी लगाए जा रहे हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in