March 15, 2025

पुलिस की पकड़ मे फर्जी दरोगा

 पुलिस की पकड़ मे फर्जी दरोगा


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को पुलिस की वर्दी पहने गिरफ्तार किया फर्जी दरोगा जो पुलिस में लोगों की भर्ती कराने के नाम पर पैसा लेता था आज बिजनौर में बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया यह फर्जी दरोगा लोगों को जॉइनिंग लेटर देने आया हुआ था तथा कुछ लोगों से एक ₹100000 रुपए ले चुका था और बाकी रकम आज लेने आया था जो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है फर्जी दरोगा बिजनौर के थाना हल्दौर के कुम्हार पूरे का रहने वाला सेल्फी कुमार है पुलिस ने इस को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

Bureau